भाटापारा- फसल की कटाई करना है। मजदूरी भी देनी है। रबी फसल की तैयारी का भी किया जाना जरूरी है। अब रही-सही कसर त्यौहार की अग्रिम खरीदी पूरी कर रही है। कृषि उपज मंडी में बीते खरीफ की फसल तो आ ही रही है। साथ ही नई फसल की भी आवक होने लगी है। ऐसी स्थितियों में कृषि उपज मंडी में आवक की मात्रा 50,000 कट्टा को पार करने की तैयारी है।

भाव अच्छे हैं। कुल सार यही है। कृषि उपज मंडी का कटोरा लबालब हो चुका है। लगभग 11 एकड़ के विशाल भू-भाग में फैले मंडी प्रांगण का कोना-कोना पैक हो चुका है। इसलिए क्योंकि मिलें जमकर खरीदी करने में लग चुकी हैं। यह साफ ही है कि प्रदेश की सभी मंडियों में से इस समय केवल भाटापारा कृषि उपज मंडी में ही किसानों को सबसे ज्यादा भाव मिल रहे हैं। इसलिए भरपूर मात्रा में आवक हो रही है। कुछ ऐसी ही स्थिति दलहन में भी बनने लगी है क्योंकि इसके भी भाव अच्छे मिल रहे हैं। लिहाजा आने वाले दिनों में आवक और ज्यादा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

बंपर आवक, अच्छे भाव
चालू खरीफ सत्र में अच्छी बारिश के बीच इस बार उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है। बीते सत्र के धान की आवक की जो मात्रा इस समय दिखाई दे रही है उसके पीछे कई वजह है। इनमें सबसे प्रमुख वजह है सभी कृषि उपज की अच्छी कीमत का मिलना। धान, दलहन और तिलहन में भाव प्रतिस्पर्धा के बीच हो रही खरीदी से भी काफी बढ़े हुए हैं। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन के लिए रविवार की शाम तक लगभग 50000 कट्टा धान की आवक का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें और वृद्धि हो सकती है।

विष्णु भोग 4300 रुपए
धान उत्पादक जिला का होना, पड़ोसी जिलों की भी आवक का दबाव। फिर भी बेहतर और संतोष देने वाली कीमत की वजह से भी आवक भरपूर है और खरीदी भी हो रही है। इस समय महामाया 1800 से 1900 रुपए क्विंटल पर बिक रही है। सरना 1300 से 1400 रुपए क्विंटल पर स्थिर है तो बारीक धान में विष्णु भोग 4300 रुपए की कीमत के साथ शिखर पर है। धान एचएमटी 2100 से 2200 रुपए और सियाराम 2200 से 2300 रुपए क्विंटल पर मजबूत है।

इतराया बटरी
त्यौहार और बोनी की मांग के दबाव के बीच दलहन में बटरी 3900 रुपए क्विंटल के साथ नए स्तर पर पहुंच चुका है तो तिवरा में 3700 से 3800 रुपए क्विंटल पर खरीदी जारी है। चना में 4500 से 4800 रुपए क्विंटल पर बोली लग रही है। दलहन की सभी किस्मों में आने वाले दिनों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं तो तिलहन भी कुछ ऐसी ही स्थितियों के बीच बिक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here