रायपुर- बेमेतरा जिला में लगातार भारी भरकम बिजली बिल आने से आम नागरिक परेशान है। संकट के इस दौर में लोगो का गुजारा मुश्किल से चल रहा है। उसमें से भारी भरकम बिजली बिल नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। बेमेतरा जिला में भारी बिजली बिल आने की शिकायत लगातार मिल रही है। अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत बेमेतरा सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि आज वो अपने दौरा के दौरान बेरला विकासखण्ड के ग्राम खर्रा और सोढ़ पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें भारी भरकम बिजली बिल आने से हो रही समस्या से अवगत कराया। सभापति टिकरिहा ने जानकारी देते हुए बताया कि गॉव में 2 हजार रुपया से लेकर 20 हजार तक का बिजली बिल आया हुआ है। यहां तक कि जिसका एकल बत्ती है उनका भी बिजली बिल 2 हजार तक आया है। बेमेतरा जिला के विभिन्न गांवों में भारी बिजली बिल आने की सूचना लगातार मिल रही है। पिछले बार कुसमी व आसपास के गॉव के बिजली बिल को अधिकारियों को वापस भी करवाया गया था। जिसमें सुधार किया गया था। आज ग्राम खर्रा और सोढ़ के बिजली को एकत्रित कर बिजली विभाग को सुधार के लिए वापस भेजना है। इस दौरान बहल राम, भागवत यादव, रोहन साहू, सूरज साहू, बलदाऊ निर्मलकर, सनत साहू, रवि कुमार साहू, बोधन कुमार, मोहित राम साहू, परमानंद साहू, मोहन लाल, बरसाती साहू, विनोद साहू, सनत, चिंता, बसंत, युवराज साहू, रूपन पात्रे, यशवंत साहू, मनहरण वैष्णव, डोमार साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।