नई दिल्ली- द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क (International air connectivity) को और बढ़ावा देने के लिए भारत ने केन्या (Kenya) और भूटान (Bhutan) के साथ ‘एयर बबल’ (bilateral air bubble) व्यवस्था पर करार किया है. यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने दी है. उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत (India) ने दोनों देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए अलग-अलग द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ की व्यवस्था की है. इस समझौते के अंतर्गत भारत अपनी हवाई सेवा (Airline Services) इन दो देशों में देगा, वहीं ये दोनों देश भारत में अपनी सेवा दे सकेंगे.

इससे पहले 13 देशों के साथ हुआ था ‘एयर बबल’ करार
इससे पहले 17 सितंबर तक भारत ने अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, यूके और यूएसए सहित 13 देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ की व्यवस्था की थी. दो देशों के बीच एक ‘एयर बबल’ समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रेस्ट्रिक्टिव कंडीशन (restrictive condition) के तहत एक-दूसरे के क्षेत्र में उनकी एयरलाइंस (Airline) द्वारा संचालित की जा सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here