भाटापारा- श्री अखंड राम नाम सप्ताह का समापन 13 अगस्त को पूरे विधि-विधान और हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जिस गंभीरता के साथ किया गया उसने 82 वें वर्ष में प्रवेश को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
कोरोना काल में सभी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों पर कड़ी शर्तों का पहरा लगा हुआ है लेकिन अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन बिना किसी बाधा और कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ जिस तरह किया गया उसे पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। समापन दिवस याने 13 अगस्त को पूजन हवन के बाद शोभा यात्रा के लिए रथ को फूलों से सजाया गया। हर काम में नियम के पालन को लेकर आयोजकों ने जैसी गंभीरता दिखाई उसके बाद सभी सदस्यों ने इस काम में सहयोग दिया।

प्रतीकात्मक राम धुन, प्रतीकात्मक शोभा यात्रा
श्री अखंड राम नाम सप्ताह के आयोजकों ने इस बार बाहर से आने वाली भजन मंडलियों को तो मना किया ही था साथ ही स्थानीय मंडलियां भी नहीं बुलाई गई। प्रतीकात्मक रूप से चार पालियों में तय संख्या में भक्तों ने राम धुन के साथ आयोजन की निरंतरता को बनाए रखा। 13 अगस्त को समापन दिवस पर प्रातः शुभ मुहूर्त में हवन पूजन का काम संपन्न करवाया गया। बाद में शोभायात्रा भी प्रतीकात्मक रूप से मंडप परिसर के बाहर निकाली गई। इसमें पहले से ही तय जगह तक ही यह पहुंची और वापस लौटी। इस तरह श्री अखंड राम नाम सप्ताह 81 वर्ष पूरे कर 82 वें वर्ष में प्रवेश कर गया।

यादों में रहेगा 2020
सन 2020 का श्रीअखंड राम नाम सप्ताह हमेशा न केवल यादों में रहेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी इस काल आयोजन को रह रह याद करेंगी कि प्रदेश में अपने आप में अभूतपूर्व यह धार्मिक आयोजन इस तरह की विपरीत परिस्थितियों में भी किस तरह बिना बाधा के सब के सहयोग के साथ पूरा किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here