जयपुर- तुने मुझे पुकारा शेरा वालिए और आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा जैसे कालजयी भजन गाने वाले भजन सम्राट नरेन्द्र सम्राट का आज निधन हो गया है. आपको बता दें कि नरेन्द्र दिल की बीमारी से जुझ रहे थे और इसी के चलते उनको दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हार्ट अटैक के कारण उनका देहांत हो गया है. वे 80 बरस के थे. आपको बता दें कि कोरोना काल में उनका एक गीत भी आया था जिसके बोल थे की मैय्या जी कीत्थों आया कोरोना जो काफी वायरल भी हुआ था. चंचल के निधन की खबर सुनकर कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. देवी तालाब मंदिर के महासचिव राजेश विज ने उनकी निधन की खबर पर शोक जताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भजन सम्राट का जन्म अमृतसर में 16 अक्टूबर 1940 को हुआ था. वे 80 वर्ष के थे और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. वे सिद्धि देवी तालाब मंदिर में हर नवरात्रों पर हाजिरी लगाने के लिए जरुर जाते थे. देवी की उन पर कृपा थी. अपने जीवन काल में उन्होनें बस एक शिष्य वरुण मदान को ही संगीत का ज्ञान दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here