भाटापारा- गुमास्ता लाइसेंस के नियमों में राहत देते हुए भाटापारा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने आज भाटापारा बाजार को 1 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की है। विदित हो कि आज रात्रि 9 बजे से पूरे जिले में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है।
इस दौरान आम जन अपनी जरूरतों की सामान खरीद सकते हैं, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन कड़ाई से करना होगा।
समय सीमा के बाद दुकानें खुली पाई गई तो चलानी कार्यवाही के लिए नगर पालिका परिषद भाटापारा की समिति द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।