भाटापारा- शहर में अवैध शराब जुआ सट्टा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही भाटापारा शहर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में टाउन पेट्रोलिंग एवं अवैध जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर सूचना मिली रेलवे कालोनी एवं मातादेवालय वार्ड भाटापारा मे मोबाईल एवं कागज से सट्टा पट्टी खिला रहा है। तीन अलग-अलग मामले में तीन आरोपीयो पर कार्यवाही की गई है

सट्टा खाईवाल रामेश्वर तुरकाने पिता कृपाराम तुरकाने उम्र 46 साल साकिन जब्ती माल- नगदी रकम 9900 हजार रुपए, एक OPPO मोबाईल सिल्वर कलर एवं एक OPPO मोबाईल लाल कलर दोने मोबाईल कीमती 18 हजार रुपए, मोबाईल को चेक करने पर व्हाट्सप्प में अंकों के सामने रूपये पैसे का दाव लगा कर सटटा पटटी करीब पांच, 6 सौ तथा लाल कलर के मोबाईल में लाखों का सट्टा लिखा मिला, स्क्रीन शाट वाईस रिकार्डिंग पर सट्टा पटटी होना पाया गया। जप्त किया गया।

सटोरिया गगन शर्मा पिता राम बालक शर्मा उम्र 28 साल साकिन रेल्वे कालोनी भाटापारा शहर से सटटा पटटी लिखते मिला जिससे नगदी रकम 2000 रुपए, एक नग OPPO F7 मोबाईल कीमती 8000 रुपए एवं एक डाट पेन, एक लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा पट्टी मिला को जप्त किया गया।

सटोरिया नानक किंगरानी पिता चंदर लाल किंगरानी उम्र 47 साल साकिन माता देवालय वार्ड भाटापारा शहर जन्ती माल, नगदी रकम 1000 रूपये, एक लावा कीपेड मोबाईल एवं एक स्क्रीनटच समसैंग मोबाईल कीमती 10 हजार रुपए एवं दो नग कैलकुलेटर, एक डाट पेन, एक लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा पट्टी जप्त किया गया ।
आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध कमांक 380-381-382 / 2020 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही कि गई है । उक्त कार्यवाही मे सउनि ओम साहू,मण्डलेश्वर, प्र.आर जशवंत ठाकुर, पुष्पा राठौर आर . रामनारायण वर्मा, भारत भुषण पठारी, रामेश्वर मरावी, श्रीचंद ध्रुव, द्वारिका साहू , महिला सैनिक यशोदा ध्रुव, दामिनी साहू का विशेष योगदान रहा है ।