भाटापारा- IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते 2 युवक अली असगर व साहिल जालियावाला को गिरफ्तार किया गया। साथ में 3 लाख रुपए और सट्टा-पट्टी भी जप्त।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल जालियांवाला को पहले भी क्रिकेट सट्टे पर किया जा चुका है गिरफ्तार। आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

भाटापारा शहर पुलिस ने बताया है कि नगर में कई वार्डों में आईपीएल मैच को लेकर युवा वर्ग क्रिकेट मैच की सट्टा बाजारी कर रहे हैं। जिस पर शहर पुलिस लगातार कार्यवाही कर आरोपियों की धर-पकड़ की जाएगी। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।