बलौदाबाजार/भाटापारा– कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला मुख्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य-विभाजन आदेश जारी किये हैं। जिले में प्रशासनिक कसावट को ध्यान में रखते हुये आज कलेक्टर ने नये कार्य-विभाजन किये हैं। जिसके तहत भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत को बलौदाबाजार एसडीएम बनाया गया है। जबकि संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी को भाटापारा एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोण्डे को कसडोल एसडीएम के रूप में नयी पदस्थापना दी गई है।
वही कसडोल एसडीएम सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी न्यायालय कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री डीएव्ही एवं नवोदय विद्यालय, टी एल बैठक एवं सूचना का अधिकार से सम्बंधित कार्यो की नई जिम्मेदारी दी गई है।
उसी तरह डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को वित्त एवं स्थापना, शिकायत शाखा, जिला वफ्फ बोर्ड परीक्षा शाखा, आवक-जावक शाखा, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, प्रतिलिपि एवं नाजरात शाखा, सीएसआर, वरिष्ठ लिपिक शाखा, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र एवं च्वाईस एवं लोक सेवा गारण्टी की जवाबदारी सौंपी गई है। शेष डिप्टी कलेक्टरों एवं संयुक्त कलेक्टरो की जिम्मेदारी पूर्व आदेश के अनुसार ही यथावत रहेगा।