भाटापारा- प्रार्थी संजय अग्रवाल निवासी भाटापारा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19/02/ 2021 को रात्रि में नारायण इंडस्ट्रीज के सामने सूरजपुरा रोड भाटापारा से प्रार्थी के वाहन क्रमांक CG 04 J 2933 से ड्राइवर अश्वनी बंजारे द्वारा 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है की सूचना पर धारा 381 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी अश्वनी बंजारे पिता मालिकराम बंजारे 40 साल निवासी सेमरिया को थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसमें अपना अपराध स्वीकार करते हुए दिनांक घटना समय को उक्त वाहन ट्रक से डीजल चोरी करना स्वीकार किया था उसे ग्राम चमारी के अर्जुन सिंह घृतलहरे पिता नारायण सिंह 25 साल को 2500 रुपए में बेचना बताया आरोपी की निशानदेही पर अर्जुन घृतलहरे से चोरी का डीजल एवम आरोपी अश्वनी बंजारे से डीजल बिक्री रकम 2500 रुपए को जप्त कर प्रकरण में धारा 411भादवी जोड़ी गई दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

नाम आरोपीगण
1.अश्वनी पिता मालिक राम उम्र 40 साल निवासी सिमरिया थाना भाटापारा ग्रामीण।
2.अर्जुन सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 25 ग्राम चमारी थाना भाटापारा ग्रामीण।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव भाटापारा ग्रामीण के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला आरक्षक लोरिक शांडिल्य द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here