सटोरिया की डायरी मे लिखा क्रिकेट मैच लगाया पैसा सट्टा-पट्टी जप्त,
आरोपी से दो मोबाईल कीमत 6000 रूपये जप्त

भाटापारा- पुलिस अधीक्षक आई .के .ऐलसेला के द्वारा अवैध दारू, जुआ, सट्टा व हाल ही में होने वाले सीपीएल क्रिकेट सट्टा के संबंध में कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के.बी. द्विवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में क्रिकेट सटोरिया के ऊपर कार्रवाई की गई
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि महासती भाटापारा का राहूल अग्रवाल अपने घर के सामने में अपने मोबाईल में आईडी बनाकर आनलाईन व ऐप खोल कर इंग्लैड और पाकिस्तान टी 20 क्रिकेट मैंच और CPL क्रिकेट मैंच में क्रिकेट सट्टा खेल रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ आर 0 593 को लेकर पेट्रोलिंग पार्टी प्र 0 आर 0 86 आर 0 103 , 459 तलब कर हमराह गवाह महासती वार्ड रवाना हुआ मौका पहुंचकर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया बताये अनुसार राहूल अग्रवाल अपने घर के सामने बैठे मिला जिसे पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम राहुलअग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल उम्र 33 साल बताया जिसके कब्जे से एक नग सैमसंग काले कलर का स्क्रीन टच गैलेक्सी S8 मोबाईल जिसमें सिम नंबर 8305677000 रू हुआ जिसका पिन कोड मांगकर मोबाईल चेक करने पर मोबाईल में आईडी बनाकर T20 मैच में pak व eng मैच में लगाया पैसा का रिकार्ड व cpl मैच में पैसा हारजीत का दाव लगवाया है जिसका मोबाईल में रिकार्ड है एक डायरी के 2 पन्ने में पेन से लिखा सट्टा पट्टी जिसमें दिनांक 30.08.2020 को बाल बेटिंग टास में 90 के भाव में 50 हजार रूपये का लिखा सट्टा पट्टी एवं एक नग नोकिया कीपेड मोबाईल जिसमें सिम नंबर 7869277000 लगा हुआ आरोपी कब्जे से पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी कृत्य अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी राहूल अग्रवाल को समय सदर गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने। जमानत मुलचका पर रिहा किया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here