नई दिल्ली- राजस्थान के सियासी संग्राम में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट खेमे के विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर दाखिल अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। कांग्रेस अब राजनीतिक मोर्चे पर लड़ाई को मजबूत करेगी।इस मामले में कपिल सिब्बल ने कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई करने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिका को वापस लेने की अनुमति स्पीकर सीपी जोशी को दे दी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बात की जानकारी खुद कपिल सिब्बल ने दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की कोशिश अब अदालती नहीं बल्कि राजनीतिक लड़ाई लड़ने की है।