नई दिल्ली- वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री दिनेश कुमार खारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अगला संभावित चेयरमैन होने जा रहे है ।
ज्ञात हो कि श्री दिनेश कुमार खारा छत्तीसगढ़ में सन 2006-07 में डीजीएम स्टेट बैंक के पद पर पदस्थ रहे। श्री खारा मिलनसार ब्यक्ति रहे हैउनका कार्यकाल विशेष उल्लेखनीय रहा है। छत्तीसगढ़ में पद में रहते हुए मेरी अनेकों मर्तबे मुलाकात हुई है , इसी दौरान श्री खारा जांजगीर–चांपा जिले के सक्ति में एटीएम के उदघाटन के लिए गए थे तब मैं भी स्वयं उपस्थित रहा हूँ।
श्री खारा छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में सीजीएम के पद पर भोपाल में भी रहे हैं।