साहू समाज ने किया ओबीसी आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का सम्मान
बेमेतरा- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अन्य पिछड़े वर्गो / समुदाय के सदस्यों को संविधान के अधीन तथा तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन दिए गए संरक्षण के लिए ही प्रहरी के रूप में कार्य करने एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए बने कार्यक्रमो की समुचित तथा यथासमय क्रियान्वयन एवं निगरानी की जिम्मेदारी के साथ राज्य सरकार अथवा अन्य निकाय या प्राधिकरण के कार्यक्रमो के लिए जिम्मेमदार हैं । सुधार हेतु सुझाव देने, लोक सेवाओं तथा शैक्षणिक संस्था्ओं में प्रवेश के लिए पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण के संबंध में सलाह देने, पदों पर नियुक्ति के आरक्षण का उपबंध करने के प्रयोजनों के लिए राज्ये सरकार द्वारा समय समय पर तैयार की गई सूचियों में किसी भी नागरिक को अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में सम्मिलित करने की प्रार्थनाओं का परीक्षण करने या पात्र होने पर भी सम्मिलित न करने की शिकायतों को सुनने तथा राज्य सरकार को सलाह देने, पिछड़े वर्ग में समपन्न वर्ग के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति या समूह प्रवर्ग को सुनिश्चित करने के दायित्वों के निष्पादन हेतु छत्तींसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन छ.ग. में किया गया है । इस आयोग का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की दशाओं में सुधार करना है। केवल साहू समाज ही नहीं अपितु सभी समाज ( पिछड़े वर्गों) की हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को लेकर कार्य करने की बात कही। उक्त उद्गार नवनियुक्त अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने की।
जिला साहू संघ बेमेतरा एवं समस्त तहसील बेमेतरा साजा बेरला नवागढ़ एवं थान खमरिया द्वारा संयुक्त रुप से साहू समाज को गौरवान्वित करने वाले नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू जी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिला साहू संघ बेमेतरा के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने साहू समाज को गौरवान्वित करने वाले छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं माननीय ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए हृदय से आभार माना।

सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा (SC,ST & OBC) के जिलाध्यक्ष पंचम साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 54% है लेकिन हमें 27% आरक्षण नहीं मिला है। जिससे पिछड़ा वर्ग समुदाय शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से काफी पीछे होने की बात कही। साथ ही कहा कि हमें 27% आरक्षण को लेकर अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर सरकार को अवगत कराने की बात कही। जिससे पिछड़ा वर्ग आर्थिक राजनैतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में समुचित रूप से अपना अधिकार ले सके।
कार्यक्रम में तहसील साहू संघ बेमेतरा के अध्यक्ष छोटे लाल साहू के द्वारा स्वागत भाषण एवं मंच का संचालन खोम राम साहू के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला साहू संघ मुंगेली के अध्यक्ष रामकुमार साहू जी उपाध्यक्ष पुहूप राम साहू जी सचिव राजू साहू पंचराम साहू पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ बेमेतरा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू पार्षद जया साहू डेनिम सेन जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हीरा लाल साहू जी जिला पंचायत सदस्य टी आर साहू जी तहसील अध्यक्ष गण सूर्यकांत साहू, गेंद राम साहू, सुशील साहू बेनूराम, छोटू साहू, चंपेश्वरी साहू, नूतन साहू, कमला साहू, रीना, महेश्वरी, शत्रुहन साहू, चोवा, लाला, चौवन, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण दीना राम साहू थुकेल साहू फूलचंद साहू परमानंद साहू एवं ग्रामीण पदाधिकारी शामिल हुए।