बिलासपुर- बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 पत्रकारों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से 2 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सभी को चिंतित कर रखा है, कोरोना वॉरियर्स पत्रकार भी बड़ी संख्या मे इसकी चपेट मे आ रहे हैं। इसी को ध्यान मे रखते हुए, बिलासपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों के लिए कोरोना के टेस्ट केम्प का आयोजन किया, दोपहर 12 से आयोजित इस कैम्प में पहुंचे 35 पत्रकारों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए। वहीं अन्य 33 पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के डॉ चन्द्रशेखर शुक्ला मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट के के तिवारी व सतीश चौहान की टीम ने प्रभारी दिलीप कुशवाहा के निर्देशन में जांच प्रक्रिया पूरी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचने सावधानियों की जानकारी भी दी। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा और सचिव वीरेंद्र गहवई ने सभी पत्रकारों से फिजिकल डिस्टेंसिंग समेत शासन की गाइडलाइन का पालन करने अपील की।