रायपुर/भिलाई- नगर पालिक निगम की टीम ने लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, बिना मास्क के घूम रहे 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनसे कुल 3900 रूपए अर्थदंड वसूला गया, वही बिना मास्क के ग्राहकों को दवाइयां देने पर दो मेडिकल संचालक से 1000-1000 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि चेतावनी के बावजूद मेडिकल में कर्मचारी बिना मास्क के बैठे हुए थे, मेडिकल संचालक के खिलाफ 1000 रूपए जुर्माना लगाया गया, इसी प्रकार जोन-4 वीर शिवाजी नगर की टीम ने एक मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की, वहीं बिना मास्क के घूम रहे दो लोगों से 100-100 जुर्माना लगाया, जोन-2 वैशाली नगर की टीम ने मार्निंग वाॅक पर निकले चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, उनसे 1700 जुर्माना वसूल किया गया, उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन का अमला कोरोना के संक्रमण को रोकने और लाक डाउन का पालन कराने के लिए वार्डों का निरीक्षण कर लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है, लाक डाउन का उल्लंघन कर निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने, बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई कर रही है, निगम की टीम अब तक बिना मास्क के घूमने वाले 2428 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।