रायपुर – शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 50 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां 20 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के परिवारों को तत्काल दो-दो लाख रूपये की दिए जाने की घोषणा ओडि़शा के मुख्यमंत्री ने की है।
दुर्घटना के बारे में मंदिर हसौद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडि़शा से मजदूरों को बस में लेकर गुजरात जा रही थी कृषि कालेज के पास छेरीखेड़ी के पास सुबहि 7 बजे सामने से आ रही ट्रक से उसकी जर्बदस्त भिडंत हो गई। दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस के एक साईड से जहां परखच्चे उड़ गए वहीं 6 मजूदरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । दुर्घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी पूरी से काफी समय तक के लिये बंद हो गया । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस थाने की पूरी टीम पुलिस कप्तान सहित मेडिकल टीम वहां पहुंची घायलों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में भर्ती मजदूरों में से 20 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालाकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है
ओडि़शा के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया और मुआवजे की घोषणा की
छत्तीसगढ़ के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरी-खेड़ी में सुबह हुई बस-ट्रक दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के प्रति ओडि़शा के मुख्यमुत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के पविारजनों को तत्काल दो-दो लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की । इसी के साथ उन्होंने हादसे में गंभीर रूप से घायल तथा अन्य घायलों को भी मुआवजा देने की घोषणा की है।