जगदलपुर- चित्रकोट महोत्सव के दौरान बस्तरिया संस्कृति से धरती सराबोर होगी। कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि चित्रकोट महोत्सव के दौरान पूरे संभाग के लोक कलाकारों को आमंत्रित कर इसे बस्तरिया रंग से सराबोर किया जाएगा। इसके साथ ही यहां बस्तरिया व्यंजनों का आनंद यहां आने वाले पर्यटक ले सकेंगे। चित्रकोट महोत्सव के दौरान मनोरंजन के लिए नौकायन, कबड्डी, बॉलीबाल, तीरंदाजी, पिट्टूल, रस्साखींच आदि प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केन्द्र रहेेंगी। कलेक्टर ने सुरक्षित पर्यटन के लिए सुरक्षाकर्मी की तैनाती के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने पर्यटन स्थलों की सैर पर्यटन समिति के सदस्यों की देखरेख में करने के साथ ही प्रवेश के लिए निषेध क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के प्रगति की निगरानी स्वयं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे। उन्होंने कार्य में विलंब की स्थिति में निर्माण एजेंसी के साथ ही संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी। कलेक्टर ने शहर में आवारा कुत्तों से निजात के लिए नगर निगम और पशुपालन विभाग को संयुक्त रुप से कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देशित किया। अपने अंतिम समय सीमा बैठक में शामिल अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल ठोम्बरे को भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि श्री ठोम्बरे 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here