बलौदाबाजार/भाटापारा- जिले में आज शाम 7 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के एक भी नया मामला सामने नहीं आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पताल से 8 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 504 कोरोना के मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से इलाज़ के बाद 402 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। दो मरीज़ की मौत हुई है। फिलहाल 100 मरीज़ों का इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और रायपुर में चल रहा है।