कृषि के 5 घटक को मिलाकर बनाया जाएगा चक्र, बढ़ेगी हर किसान की आय
बलरामपुर/रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला” एग्रीकल्चर एटीएम” बलरामपुर में स्थापित होने जा रहा है। इसमें खेती, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन और कुक्कुट पालन जैसे महत्वपूर्ण कृषि घटक एक चक्र के रूप में एक ही जगह पर सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के मुताबिक किसान एक ही जगह इस तरह की सभी कृषि घटक की तकनीक का उपयोग करके अपनी आय में और अधिक बढ़ोतरी कर सकेगा। राज्य सरकार के फैसले के बाद बलरामपुर जिला प्रशासन ने स्थल की खोज चालू कर दी है जहां यह एग्रीकल्चर एटीएम लगाया जाएगा।

प्रदेश के कृषि क्षेत्र में रोज नई नई योजनाएं आ रही है। सभी योजना का एक ही उद्देश्य है कि किसानों की आय में इजाफा करके इस क्षेत्र को मजबूत बनाना। इसी कड़ी में अब सुदूर वनांचल में स्थित बलरामपुर जिला में एक क्रांतिकारी योजना कदम रखने जा रही है। इसे एग्रीकल्चर एटीएम याने समेकित कृषि प्रणाली के नाम से जाना जाएगा। इसके जरिए किसानों को कृषि से जुड़े सभी पांच महत्वपूर्ण घटक एक ही जगह स्थापित करने से होने वाली आय और समूची कृषि प्रणाली एक ही जगह से संचालित करने की जानकारी मिलेगी। सफल होने पर इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तार की योजना है।

रूपपुर का किया चयन
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम रूपपुर की पहचान जिले में प्रयोगधर्मी कृषि प्रधान ग्राम के रूप में है। इस ग्राम के किसान हमेशा से नई तकनीक को लेकर रुझान दिखाते रहे हैं इसलिए रूपपुर में प्रदेश का पहला एग्रीकल्चर एटीएम की स्थापना का फैसला लिया गया है। इस ग्राम में स्थल चयन के लिए जिला प्रशासन ने कृषि विस्तार अधिकारी को स्थल चयन कर पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। नव पदस्थ कलेक्टर श्याम धावडे़ एक बार रूपपुर का दौरा कर चुके हैं।

क्या है एग्रीकल्चर एटीएम
एग्रीकल्चर एटीएम का मॉडल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली से प्रशिक्षित नेशनल इनोवेटिव फार्मर अवार्डेड आर एल लहरें द्वारा तैयार किया गया है। इसमें एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फिशरीज, वेटरनरी और पोल्ट्री जैसे पांचो घटकों को एक ही स्थान पर एक दूसरे से जोड़ते हुए इस तरह बनाया जाएगा कि सभी पांचों घटक एक चक्र का रूप लेंगे। इससे यह सुविधा मिलेगी कि इस मॉडल से काम करके किसान एक ही जगह पर इन सभी पांच काम को करके अपनी आय को और भी बढ़ा सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी घटक एक ही जगह मौजूद रहने से देखरेख में आसानी होगी और साल के पूरे दिन आय का नियमित जरिया मिल सकेगा।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निर्देश
कलेक्टर श्याम धावडे और जिला पंचायत के सीईओ हरीश एस ने योजना की महत्ता को देखते हुए रूपपुर का दौरा कर लिया है। पूरे गांव घूम कर उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारी बलरामपुर के साथ पंचायत पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश का पहला एग्रीकल्चर एटीएम के लिए जगह का चयन कर पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करके भेजें ताकि इस पर जल्द से जल्द काम चालू किया जा सके।
“किसानों की नियमित आय के लिए कृषि के 5 महत्वपूर्ण घटक एक चक्र में एक ही जगह पर स्थापित होगा। एग्रीकल्चर एटीएम के नाम से इसे रूपपुर में स्थापित किए जाने की तैयारी चालू की जा चुकी है।”
अजय अनंत,
उप संचालक, कृषि, बलरामपुर