भाटापारा- मुर्गा केवल 110 रुपए किलो। 100 अंडे खरीदें सिर्फ 400 रुपए में। यह बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उस बाजार का हाल है जो शीतकाल के दिनों में सिर चढ़कर बोलता था। भाव में इतनी गिरावट के बाद भी ग्राहकी शून्य पर आती देख बाजार इसमें और गिरावट की आशंका जता रहा है।

पशुपालन विभाग की दर्जनों योजनाओं के बाद जिले के हर ब्लाक में पोल्ट्री फार्म की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ में बढ़ रहा है इससे जुड़ा कारोबार, जिसे शीतकाल में गति मिलती है। बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद सीजन पूरी तरह चौपट हो चुका है क्योंकि कीमतें हर रोज नीचे जा रही है। अलर्ट के बाद किनारा करते उपभोक्ता की दूरी देखकर अब मटन मार्केट भी तेजी से कारोबार समेटता दिखाई देता है।

ऑफसीजन जैसा सीजन
नवंबर माह के अंत से गति पकड़ने वाला यह बाजार दिसंबर और जनवरी अंत तक पूरे शबाब पर रहता है लेकिन बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद यह बाजार ऑफसीजन में प्रवेश करता दिखाई देने लगा है क्योंकि उपभोक्ताओं ने तेजी से दूरी बनानी चालू कर दी है। लिहाजा बाजार संभालने की कोशिश में कीमतों का कम किया जाना शुरू हो चुका है।

दुकान होने लगे वीरान
मटन मार्केट में चहल-पहल तो है लेकिन इसमें ग्राहक नहीं बल्कि दुकानदार और पोल्ट्री फॉर्म से जुड़े हुए लोग हैं जो खरीदार के इंतजार में कीमतें कम करने जैसी योजना को मिली असफलता के बाद दूसरे उपाय की खोज में है। प्रयास के बावजूद मिल रही विफलता के बाद दुकानों में स्टॉक का कम किए जाने की कोशिशें चल रही हैं ताकि ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़े।

अब इस कीमत पर
बर्ड फ्लू की दस्तक और पशुपालन विभाग की अलर्ट के बाद मटन मार्केट में सबसे ज्यादा गिरावट अंडे की कीमत में आ चुकी है। संकट के पहले 550 रुपए सैकड़ा पर बेचा जा रहा अंडा अब 150 रुपए की टूट के बाद 400 रुपए सैकड़ा पर आ चुका है। किलो पीछे 30 रुपए की गिरावट के बाद मुर्गा 110 रुपए किलो पर मिल रहा है तो 160 रुपए किलो पर बिकने वाले मटन को 140 रुपए में भी खरीददार नहीं मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here