मुंबई- बीएमसी के बजट सेशन के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार बजट पढऩे में इतने मशगूल हो गए कि उन्होंने पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया। हालांकि मुंह में जाते ही उसका स्वाद उन्हें समझ में आ गया और निगलने की बजाय वे बॉशरूम की ओर दौड़े। वॉशबेसिन में जाकर उन्होंने सैनिटाइजर उगल दिया। इसके बाद उन्होंने पानी लेकर मुंह साफ किया। बीएससी में ये घटना तब घटी जब रमेश पवार बजट पेश कर रहे थे। ये बजट बीएमी कमिश्नर सलिल को पेश करना था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में पवार को बजट पेश करना पड़ा। वे बजट पढ़ रहे थे। उसी समय अचानक उन्हें प्यास महसूस हुई। वहीं पानी की बोतल के पास सैनिटाइजर की बोतर थी। उनका ध्यान बजट की ओर था। उन्होंने सैनिटाइजर की बोतल उठाई और पानी समझ एक घूंट पी लिए।