अमलेश्वर- संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अमलेश्वर में सरल कार्यक्रम प्रथम संस्था द्वारा कक्षा 3री, 4थी, 5वीं पढ़ाने वाले शिक्षकों का भाषा एवम गणित विषय पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण संकुल स्तर पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ शारदे की वंदना के साथ हुआ। माँ शारदे की वंदना श्रीमती अरुणा साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया, प्रेरणा गीत श्रीमती मंजू ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। पश्चात संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने सरल कार्यक्रम की आवश्यकता और उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि कक्षा 3री, 4थी एवम 5 वीं के बच्चों में भाषायी दक्षता एवम गणितीय कौशल विकसित करना महत्वपूर्ण है। सभी बच्चे समझ के साथ कहानी पढ़ सकें एवम गणित में भाग तक का गणित हल कर सके। आज प्रथम दिवस भाषा विषय के अंतर्गत- पढऩे की जांच के बारे में बताया गया। टेस्टिंग टूल्स के माध्यम से कौन से बच्चे – अनुच्छेद, कहानी, शब्द, अक्षर, प्रारम्भिक स्तर पर है, जांच करने बताया गया। उसके बाद बच्चों का स्तर संकलन प्रपत्र में भरना बताया गया, समूह निर्माण की प्रक्रिया के अंतर्गत-प्रारंभिक/अक्षर स्तर के बच्चों को लाल घर में रखने, शब्द/अनुच्छेद स्तर के बच्चों को नीला घर में रखने, कहानी स्तर के बच्चों को हरा घर में रखने बताया गया। पश्चात कक्षा संचालन के बारे में बताया गया, बड़े समूह में, छोटे समूह में, व्यक्तिगत रूप से बच्चों के साथ किस प्रकार गतिविधि करना है बताया गया। गप-शप की गतिविधियां, अनुच्छेद पढऩा, खेल, बारहखड़ी वाचन, शब्द निर्माण, शब्द भंडार, लेखन, रीडिंग प्रैक्टिस इत्यादि गतिविधियों को बच्चों को कराने बताया गया। उक्त गतिविधियों को शिक्षकों के माध्यम से कराया गया, शिक्षकों की पूरी सहभागिता रही। आज के प्रशिक्षण में श्री संतोष कुमार शर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती लालिमा चन्द्राकर, श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती भगवती पटेल, श्रीमती केमेश्वरी बघेल, श्रीमती आशा साहू, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, श्रीमती स्वाति सेन, श्री चंद्रमोहन यादव, श्रीमती लीना बघेल, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, श्रीमती सन्तोषी यादव, श्री कृष्णा कुमार सोनकर, श्रीमती शीला शर्मा, श्री पारसमणी वर्मा, श्री संतोष कुमार सरसिहा, श्रीमती अरुणा साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here