नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के नंद नगरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक डीटीसी के क्लस्टर बस ने फ्लाईओवर से उतरते वक्त सड़क किनारे खड़े लोगों को बुरी तरह रौंद दिया. इस हादसे में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए। हादसा बीती रात की है. आईटीआई नंद नगरी के फ्लाईओवर से एक बस इतनी तेजी से उतरी कि बस से ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और उसने सड़क किनारे खड़े रेहड़ी पटरी वालो को कुचल दिया. उसके बाद ये एक टाटा 407 भारी वाहन से भी टकराई. बस ड्राइवर बस को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बस को रोका और अपना रोष व्यक्त किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.