बिलासपुर- के बिलासा दाई केंवटीन एयरपोर्ट में फ्लाइट लैंडिंग का पहला ट्रायल सफल हुआ है। इस फ्लाइट को लेकर एयरलाइन, एयरपोर्ट ऑफ अथॉरिटी, जिला प्रशासन समेत बिलासपुर वासियों में बड़ी उत्सुकता थी। ट्रायल लैंडिंग सक्सेस होने से उड़ान का रास्ता अब साफ हो गया है। बता दें आगामी 1 मार्च से बिलासपुर यानी बिलासा दाई केंवटीन एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए उड़ान भरने के लिए शुरू हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर आज गुरुवार को एयरलाइन्स का सफल ट्रायल लैंडिंग किया गया। इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। आज पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंपहुँची और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। वहीं दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। फिलहाल एयर इण्डिया की दो फ्लाइट शुरू की जा रही है, पैसेंजर की संख्या बढ़ने पर एयरलाइन्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here