अम्बिकापुर- सरगुजा के गोठानो में स्व सहायता समूह की महिलाएं सब्जी की खेती, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बटेर पालन, नेपियर घास लगाकर आय अर्जित कर रही है। इसके साथ ही अब गोठानो में फूल की खेती की ओर भी कदम बढ़ाया है। जनपद पंचायत बतौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर के गोठान में आरती स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा गेंदा फूल तथा अन्य फूल लगाया गया है। बिहान की सहायता से समूह की दीदियाँ फूल का माला बनाकर बिक्री कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। प्रत्येक माला की कीमत 11 रुपये निर्धारित की गई है। आज उद्यानिकी विभाग के द्वारा उनसे 300 माला का क्रय किया गया। इसी प्रकार बालमपुर गोठान में मधुमक्खी पालन भी किया जा रहा है तथा भविष्य में बटेर पालन की योजना पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना, नरवा,गरवा घुरवा बाड़ी के गोठान मॉडल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिला है। इससे महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आय का जरिया प्राप्त हुआ है। वे विभिन्न प्रकार के बहुद्देशीय आर्थिक गतिविधियो में संलग्न होकर आय अर्जित कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here