भाटापारा- 1600 रुपए नहीं,1770 रुपए टीन में मिलेगा वह राइस ब्रान ऑयल जो खाद्य तेल के बाजार में सबसे ज्यादा बिकता है। एक ही नहीं लगभग सभी ब्रांड के राइस ब्रान आयल में जैसी तेजी आ रही है उससे बाजार हैरत में हैं और उपभोक्ता परेशान क्योंकि माह के मध्य में आ रही तेजी आने वाले दिन के अच्छे होने का संकेत नहीं दे रही है।

बेलगाम हो चली है खाद्य तेलों की कीमतें। एक झटके आती मंदी राहत भी नहीं दे पाती कि दूसरा झटका तेजी का लगता है। बीते 2 माह से खाद्य तेलों की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव के बाद अब खाद्य तेल एक बार फिर से तेजी की राह पकड़ चुका है। ताजा स्थिति तो कम से कम यही बता रही है क्योंकि खाद्य तेलों में टीन पीछे 200 से 250 रुपए की तेजी आ चुकी है।

अब इस भाव पर
खाद्य तेल बाजार में एक छत्र राज कर रहा राइस ब्रान आयल में 170 रुपए की तेजी आ चुकी है। 1600 रुपए टीन पर मिलने वाला राइस ब्रान ऑयल 1770 रुपए टीन पर मिलेगा। पामोलिन में नई कीमत 1750 रुपए टीन बोली जाने लगी है। तेजी के पहले तक यह 1600 रुपए टीन पर था। एबीस गोल्ड की नई कीमत 1740 रुपए टीन होगी। इसके पहले यह 1700 रुपए पर था। सरसों तेल में नई कीमत 2100 रुपए टीन बोली जा रही है। तेजी के पहले तक यह 1900 रुपए टीन पर मिल रहा था।

भविष्य भी तेजी सूचक
खाद्य तेलों में जैसी तेजी आ रही है उसे देखते हुए आशंका भविष्य में तेजी की व्यक्त की जा रही है। क्योंकि चौतरफा मांग का दबाव तेल मिलों पर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बाद त्यौहार और पर्व की डिमांड निकलने लगी है इसलिए आने वाले दिन तेजी के ही बने रहने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here