रायपुर- प्रदेश में आज 230 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें जिला रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर व रायगढ़ से 9-9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद व बस्तर से 6-6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा व महासमुंद से 3-3, राजनांदगांव, बालोद, कोण्डागांव से 2-2, सुरजपुर, सरगुजा व जशपुर से 1-1 हैं. जिनकी अस्पताल भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं 116 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

मंगलवार देर रात दुर्ग से 4, बिलासपुर से 3 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5968 पहुंच गई है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 है. वहीं 4230 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. महासमुंद जिले में मिले संक्रमितों में बागबाहरा, पिथौरा व बसना के 1-1 हैं. तीनों ही पुरूष हैं. जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here