रायपुर- इस वक्त की जो सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है वो प्रशासनिक जगत से है। और वो खबर यह है कि राज्य के आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन अब वह नहीं जा पाएंगे। क्योंकि राज्य सरकार ने अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दी है। मंत्रालयीन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक श्री बोरो की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेजी गई थी, लेकिन खबर है कि वहां से अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए फाइल लौटा दी गई है।