रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, जो अब VIP तक पहुँचते जा रहा है,हर दिन प्रदेश में कोई नेता या अधिकारी संक्रमित पाये जा रहे है, मालूम हो कि बीते देर रात तक 360 मरीजो की पुष्टि हुई थी, तो वही अभी कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है,जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम रमन सिंह की धर्म पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है,जिसकी जानकारी रमन सिंह ने ट्वीट के माध्यम से दी..

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट पर लिखा है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं..