भाटापारा- आईपीएल मैच चालू होते हैं शहर में कई छोटे-बड़े खाईवाल और मैच में पैसा लगाने वाले सट्टेबाजों की संख्या में तेजी बढ़ी है। शहर थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबार कर रहे आरोपियों की गिरफ्तारी भी जारी है।
टीआई श्री ध्रुव के नेतृत्व में शहर पुलिस की टीम ने धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी जित्तु ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर पिता प्रहलाद राम ठाकुर उम्र 28 साल साकिन माता देवालय वार्ड भाटापारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 395/2020 पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कार्यावाही किया गया।

मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर माता देवालय वार्ड भाटापारा का क्रिकेट आईपीएल का सट्टा का काम कर रहा है जो बस स्टेण्ड भाटापारा के पास घुम कर स्ट्टा का काम कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ सउनि कुर्रे, पेट्रोलिंग स्टाफ आर 650, 204 एवं महिला आरक्षक 161 के रेड कार्यवाही व नाकाबंदी कर बस स्टेण्ड में आरोपी जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर बस स्टेण्ड के पास घुमते मिला। मुखबीर सूचना से अवगत कराया एवं मोबाईल को चेक किया जो एप्पल कंपनी का मोबाईल जिसका नंबर 7777874994 का लगा हुआ था मोबाईल को चेक करने पर क्रिकेट का एप्पस् खाई लगाई क्रिकेट लाईन गुरू का एप्पस् बना हुआ है साथ ही मोबाईल में सफारी एप्पस् को चेक करने पर क्रिकेट सट्टा खेलने खेलाने का डायमंड एवं माल एक्सचेंज आईडी बना होना पाया गया जिसे युजर नेम और पासवर्ड पुछने पर आरोपी टाल मटोल कर नही खोला आरोपी आईडी खोलने व पासवार्ड बताने समझाईस देने के बावजुद टाल मटोल कर गलत आईडी बताने लगा। जिस पर पुलिस ने शक के आधार कड़ी से पुछताछ करने आरोपी ने उक्त डाउनलोड माल एक्सचेंज की आईडी को खोला। जिसमें आईपीएल क्रिकेट सट्टा का पैसे का लेन देन व क्रिकेट मैच में लगे ब्योरा व उसके आईडी में 2,74,040 रूपए होना पाया गया है। आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टा में रूपये पैसे का दाव लगवाना पाया गया जो धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से उक्त मोबाईल एक आई फोन जिसमें सिम नंबर 7777874994 लगा हुआ जिसमें क्रिकेट एप्पस् के डायमंड एवं माल एक्सचेंज की आईडी बनाकर रखा किमती 30,000 रूपये को तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा के नगदी रकम 9,200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में सउनि ओम सिंह साहू , सउनि एचआर कुर्रे आरक्षक, भारत भूषण पठारी, रामनारायण वर्मा, गौरकरण ध्रुव व महिला आरक्षक मंजू विशेष योगदान रहा है ।