केरल/तिरुवनंतपुरम- एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से डायवर्ट करना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-कालीकट फ्लाइट के पायलट को उड़ान के दौरान कुछ गंभीर तकनीकी गड़बड़ी मिली, जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला किया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में कुल 104 यात्री सवार थे और सभी लोग सुरक्षित तरीके से उतरे. पायटल की समझदारी से आज एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद यात्री समेत लोग पायलट की काफी तारीफ कर रहे हैं.