जयपुर/रायपुर- जहां एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर लेक्चर दे रहे थे तो वहीं दूसरी और एसडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कर रहे थे तो उसी बैठक में मौजूद एक एसडीएम फोन पर रिश्वत की डील फाइनल कर रही थीं। इसके बाद राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग करते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। खबर के मुताबिक यह एसडीएम पिंकी मीणा की पहली पोस्टिंग थी। बुधवार को जब मीणा सीएम अशोक गहलोत के साथ कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में बैठी हुई थीं जो तभी जमीन को अधिग्रहित करने वाली कंपनी के कर्मचारी का फोन आया जिसका जवाब देते हुए एसडीएम पिंकी मीणा ने कहा, कंपनी के लायजनिंग अधिकारी को दे दो मैं मीटिंग से निकलने के बाद ले लूंगी। इसके बाद जैसे ही वह बैठक से बाहर निकली तो एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक दलाल नीरज मीणा को भी अरेस्ट किया गया है। मामला राज्य के दौसा जिले का है जहां हाइवे निर्माण करने वाली कम्पनी के मालिक ने शिकायत की थी कि किसानों की भूमि अधिग्रहण और मुआवजा देकर जमीन सड़क निर्माण के लिये सुपुर्द करने के बदले में घूस की मांग की जा रही है। घूस मांगने का सीधा-सीधा आरोप दौसा और बांदीकुई के एसडीएम पर लगा था जो रिश्वत नहीं देने पर परेशान कर रहे थे। इस शिकायत के बाद राज्य एसीबी के डीजी ने इस खबर का सत्यापन कराया तो मामला सच निकला। एसीबी जयपुर देहात की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम दौसा पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जबकि दूसरी तरफ बांदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने पर रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने पिंकी के गांव जाकर पैतृक मकान की भी तलाशी ली। काफी देर तक तलाशी लेने के बाद टीम यहां से चले गई। किसान पिता की बेटी पिंकी मीणा की मां एक गृहणी हैं। सरकारी स्कूल से पढऩे वाली पिंकी शुरूआत से ही काफी होशियार छात्र रहीं हैं। पहले ही प्रयास में आरएएस परीक्षा पास करने वाली पिंकी तब 21 साल नहीं होने कारण इंटरव्यू नहीं दे पाई थी। लेकिन 2016 में उसने मेरिट के साथ फिर से परीक्षा पास कर ली। इसके बाद उसे पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। पिंकी के सभी भाई सरकारी विभागों में नियुक्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here