@संदीप जायसवाल
भैंसा- आरंग विकासखण्ड के भैंसा समीपस्थ ग्राम कोरासी में 1500 पौधो का वृक्षारोपण तीन माह से लगाने हेतु अभियान निरंतर चलाया जा रहा है । वहीं लॉक डाऊन में युवाओं द्वारा पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने हेतु सतत् प्रयास किए जा रहे है। वृक्षारोपण कार्यक्रम आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के नेतृत्व में तीन माह से अंचल के अलग-अलग क्षेत्र एवं गार्डन में वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमे
गांव में युवा समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता लाने, लोगो संदेश दिया का रहा है, की पर्यावरण से प्रकृति सदा हरा-भरा रहते है। और इसमें हम सब की सहभागिता जरूरी है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि इस लॉकडाउन में उनके गृह निवास कोरासी में 300 पौधा लगाये गए है साथ ही श्रमदान से गार्डन में लगाए गए पोधो से वहां की रौनक धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहे है। जिसमे आने वाले समय मे मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा। लोग पर्यावरण के धीरे-धीरे जागरूक हो रहे है।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परशुराम यादव, पोषण देवांगन, लोकनाथ यादव, किरण देवांगन, अंगद शर्मा किशन मानिकपुरी, पुरषोत्तम देवांगन, डुमन साहू, देवेंद्र देवांगन, रामगोपाल यादव, मुकेश देवांगन, थामलेश साहू, अरुण देवांगन, तुलेश्वर साहू, दुर्गेश साहू, राजेश देवांगन, नागेश वर्मा, पंचराम साहू, आदि लोग उपस्थित थे।