राजकोट- बेहद हैरान करने वाला मामला गुजरात के राजकोट के पलिताना में देखने को मिला। यहां 34 वर्षीय एक शख्स ने पहले तो अपनी बीवी की हत्या की। इसके बाद शव को स्कूटर पर डालकर इलाके में दस किलोमीटर तक घुमाता रहा। आरोपी पति का नाम अमित हेमनानी बताया जाता है। अमित जब स्कूटर पर पत्नी की लाश लेकर घूम रहा था तो सड़क पर खून रिसता देख लोगों को शक हुआ। गौर करने पर जब लोगों को यकीन हो गया कि स्कूटर पर लाश ही रखी है। तो कुछ लोगों ने अमित का पीछा करते हुए उसे रोक लिया। इसके बाद उसे काबू में करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में आरोपी अमित ने बताया कि उसने घरेलू विवाद के कारण गुस्से में आकर पत्नी नैना की गला घोंटकर हत्या कर दी। 30 वर्षीय नैना की सिंधि कैंप कॉलोनी स्थित उसके घर में ही हत्या की गई थी। मामले का खुलासा करते हुए पालिताना पुलिस इंस्पेक्टर एनएम चौधरी ने बताया कि अमित ने पत्नी की लाश स्कूटर के स्टीयरिंग वाले हिस्से में डाला हुआ था। जबकि मृतका का पैर बार बार सड़क से घिसट रहा था। जब लोगों ने ये नजारा देखा तो आरोपी अमित को रोकने की कोशिश की। पकड़े जाने के डर से अमित ने स्कूटर तेज भगाने का प्रयास किया। हालांकि स्थानीय लोगों की समझदारी के चलते अमित को पकड़ा जा सका और मामले का उद्भेदन हो सका। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अमित ने बताया कि वो स्कूटर पर पत्नी की लाश ठिकाने लगाने ले जा रहा था। शहर के बाहर जंगल के इलाके में वो अपनी पत्नी की लाश फेंकना चाहता था। इसी बीच वो पकड़ा गया। आरोपी अमित और नैना दोनों गुजरात के वेरावल के ही रहने वाले थे। इनकी शादी पिछले साल ही हुई थी। अमित इलाके के ही एलपीसी डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी में काम करता था। परिवार हंसी खुशी रह रहा था। इस बीच ऐसा क्या हुआ कि अमित ने नैना की हत्या कर दी। इसकी जानकारी के लिए पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here