बिलासपुर- बिलासपुर में शुक्रवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मंडल कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि 500 मीटर दूर से भी धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मी ऑफिस की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।

आशंका जताई जा रही है कि हादसा शार्ट सर्किट के चलते हुआ है। आग से वहां रखे कंप्यूटर, एसी और लोन के दस्तावेज जल गए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि हादसा शार्ट सर्किट के चलते हुआ है। आग से वहां रखे कंप्यूटर, एसी और लोन के दस्तावेज जल गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड 2 पर पंजाब नेशनल बैंक का दो मंजिला सर्किल ऑफिस है। शुक्रवार सुबह चौकीदार साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर पर रखी बैटरी से धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुएं का काला गुबार दूर से दिखाई दे रहा था।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, जरूरी दस्तावेज जले
बताया गया कि अंदर गैस सिलेंडर भी रखा है। इसके बाद दमकल कर्मी ऑफिस की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान आग बुझाने के लिए एक के बाद एक 3 दमकलों को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि हादसा शार्ट सर्किट के चलते हुआ है। आग से वहां रखे कंप्यूटर, एसी और लोन के दस्तावेज जल गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here