कोरबा- रविवार को कोरबा जिले के शहर और ग्रामीण अंचल में 15 मामले देर शाम तक जारी बुलेटिन के आधार पर दर्ज हुए हैं। हाईकोर्ट बिलासपुर के जस्टिस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरबा दूसरे नंबर पर है जहां की महिला न्यायाधीश, उसका रीडर सहित 4 स्टॉफ और 1 स्टॉफ की बहन भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

corona warriors


शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी रविवार की प्रथम रिपोर्ट में कोरबा जिले से 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम कर्रानारा से 2 महिला व 2 पुरुष सहित 4 संक्रमित हुए हैं। करतला से मिले 3 पुरुष व 2 महिला सहित 5 मरीज न्यायालयीन कर्मचारी हैं। इनके अलावा कोरबा पुराना शहर के गांजा गली से एक 45 वर्षीय व्यवसायी, मिशन रोड से 40 वर्षीय महिला एवं शहीद भगत सिंह कालोनी एसईसीएल से 58 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी के सेंपल की जांच रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। देर शाम आई दूसरी रिपोर्ट में नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता व गेवरा बस्ती से 7 वर्ष की बालिका व एक अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here