लखनऊ/बलरामपुर- ज़िले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के खरकोना गाँव इलाक़े से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ग्रामीण महिला पुरुषों का समुह दो युवकों की पिटाई करते दिख रहा है। ग्रामीण दोनों युवकों पर ठगी का आरोप लगाते हुए पिटाई करते दिख रहे हैं। दोनों युवकों को हालाँकि कुछ ही देर में पुलिस थाने पहुँचा दिया गया जहाँ दोनो के विरुद्ध ठगी का अपराध भी दर्ज किया गया है।
प्रकरण को लेकर जानकारी मिली है कि, दोनों युवकों पर ग्रामीण इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्होने कियोस्क में अंगूठा लगवा कर महिला के खाते से दस हजार का आहरण कर लिया था लेकिन महिला को बता दिया कि राशि आहरित नही हुई है। महिला बैंक गई तो पता चला कि उसके खाते से राशि निकल चुकी है।
ग्रामीणों ने आज दोनों युवकों को गाँव में ही पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस उन्हे थाने ले आई।

थाना शंकरगढ की ओर से जानकारी दी गई है कि, दोनों ही युवकों अख़लाक़ और राजेश कुमार के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here