बिलासपुर- ससुराल वाले नवविवाहिता पर मायके से तीन लाख रुपये लाने दबाव बनाने लगे। रुपये नहीं लाने पर मायके में ही छोड़ देने की धमकी दी। इससे परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मस्तूरी पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का जुर्म दर्ज किया है
जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव निवासी प्रांजल राठौर(24 वर्ष) का बीते 26 अप्रैल को मस्तूरी क्षेत्र गतौरा निवासी दीपक राठौर से विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज कम लाने की बात पर पति दीपक, सास ईश्वरी और नाना ससुर मनहरण राठौर प्रताड़ित करने लगे। नवरात्र पर 22 अक्टूबर को विवाहिता अपने मायके सारागांव गई थी। इस दौरान सास ईश्वरी ने अपनी समधन निर्मला राठौर को फोन कर तीन लाख देकर बेटी को भेजने के लिए कहा था। रकम नहीं देने पर उनकी बेटी को मारकर फेंक देने की धमकी दी थी। सोमवार की सुबह आठ बजे दीपक अपनी पत्नी प्रांजल को लेकर घर आया था
इसके बाद वह खाना खाकर काम पर निकल गया। वहीं, प्रांजल अपने कमरे में चली गई। दोपहर 12 बजे सास ईश्वरी ने कमरे में झांककर देखा तो प्रांजल का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। प्रांजल ने साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने परिवार वालों को बयान दर्ज किया था। मायके वालों के बयान के आधार पर मस्तूरी पुलिस ने धारा 304 बी, 34 के तहत पति दीपक, सास ईश्वरी और नाना ससुर मनहरण के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।