भाटापारा- रोजगार मूलक शिक्षा की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी। जिले का इकलौता नमन फाउंडेशन अनलॉक हो चुका है। कोविड-19 के 22 नियमों के पालन के साथ प्रशिक्षण के पहले दिन 30 छात्र-छात्राओं के बैच ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्राचार्य एन वर्मा और निर्देशक पी अग्रवाल पूरे समय व्यवस्था पर नजर रखे रहे।
1 साल से बंद स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नमन फाउंडेशन के लिए बीता साल बेहद कष्टप्रद रहा। जिले का यह इकलौता स्किल इंस्टीट्यूट आकार लेने को ही था कि कोरोना ने इसे भी अपनी चपेट में ले लिया। तैयारियां उस वक्त धरी रह गई जब दूसरी अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ इसे भी लॉक कर दिया गया। इंतजार में पूरा साल निकल गया। अब जाकर अच्छे दिन आए और 30 छात्र छात्राओं की क्षमता वाला यह इंस्टीट्यूट कड़ी शर्तों के पालन के साथ 15 फरवरी से शुरू हो गया। इंस्टीट्यूट में सीसीटीवी कैमरा और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ-साथ लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

नियमों के साथ हुआ चालू
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन के साथ 22 कड़े नियमों के घेरे में नमन फाउंडेशन का स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने प्रशिक्षण के पहले बैच को शिक्षण की सुविधा दिलाई। पालन हर रोज हो इसके लिए जरूरी सभी इंतजाम सुनिश्चित किए गए।

हर पल नजरों के सामने
फाउंडेशन के निदेशक और प्राचार्य ने गाइडलाइन के पालन की गंभीरता को समझते हुए हर पल निगरानी रखने का फैसला लिया है। इसके लिए पूरे परिसर में सुविधा अनुसार जगहों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था तो की ही है। साथ ही मास्क की भी व्यवस्था अतिरिक्त रूप से की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाया जा सके।
“इंस्टीट्यूट में सभी नियमों का पालन पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है कोई त्रुटि ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम अलग से किए गए हैं।”
प्रदीप अग्रवाल,
निदेशक, नमन फाउंडेशन भाटापारा