- भाटापारा– नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार, लेवई वाले, स्व. श्री जगत नारायण दाऊ जी के छोटे भाई श्री त्रिजुगीनारायण अग्रवाल जी (89) का आकस्मिक निधन हो गया हैं। वे संतोष, सुधीर, संजय (संजू दाऊ) के पिता जी व अक्षय, अभय, अंजय के दादाजी थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12:00 बजे हिंदू मुक्तिधाम में किया गया। इस मौके पर परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।