रायपुर- नक्सलियों ने महिला पर हो रहे अपराध को लेकर चिंता जताई है। वहीं बढ़ते अपराध के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में बैनर पोस्टर के जरिए नक्सलियों ने 8 मार्च को महिला दिवस मनाए जाने की अपील की है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बड़ी संख्या में 8 मार्च को महिला दिवस मनाने के लिए बैनर और पर्चें फेंके है। नक्सलियों ने गेडग़ांव, बेलोंडी, सोड़े, सेमर में पर्चे फेंके है। किसकोड़ो एरिया कमेटी और उत्तर बस्तर डिवीजन ने यह पर्चे और बैनर जारी किए हैं।