रायगढ़- 12 दिसम्बर को प्रतिदिन की भांति चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे कनकबीरा बैरियर के पास धान लोड ट्रक CG 15AC-4272 को खड़ी देखकर ट्रक के चालक से पूछताछ पूछताछ किया गया जिसमें धान को महासमुंद सरायपाली लेकर जाना बताया। तब उसके वाहन में लोड धान का D.O. लेटर मांग कर चेक किया गया, डीओ लेटर में धान को रुकमणी राइस मिल सक्ती जिला जांजगीर-चांपा ले जाने के नाम पर जारी किया गया है तथा ट्रक ड्राइवर द्वारा धान को सराईपाली ले जाना बताए जाने पर विरोधाभास होने एवं संज्ञेय अपराध की संदेह पर चौकी प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चौकी प्रभारी द्वारा धान लोड वाहन को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर इसकी सूचना खाद्य अधिकारी, सारंगढ़ को दी गई एवं जप्त धान मय ट्रक के अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग के सुपुर्द किया गया है।