नई दिल्ली- फुल चार्ज के बाद 60-65 किलोमीटर तक चलने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। हम आपको लिथियम-ऑयन बैटरी वाले 5 स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 65 हजार रुपये से कम है और इनमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक वीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। सरकार का पूरा फोकस भी इलेक्ट्रिक वीकल्स पर है। इलेक्ट्रिक वीकल्स पर्यावरण के लिए खासे फायदेमंद हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक टू-वीलर लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं धांसू फीचर और 65 किलोमीटर तक की रेंज वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर। हम आपको जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं, उनकी कीमत 65 हजार रुपये से कम है। ये सारे स्कूटर लिथियम-ऑयन बैटरी वाले हैं।

Hero Flash E2, ऑन रोड प्राइस- 53,000 रुपये

हीरो इलेक्ट्रिक की Hero Flash E2 में 250W ब्रशलेस डीसी (BLDC) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर चलता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो कि स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस जैसी चीजें बताता है। स्कूटर में LED हेडलैंप दिया गया है। कंफर्टेबल राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और लाइटवेट एलॉय वील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का ऑन-रोड प्राइस 53,000 रुपये है।
Ampere Reo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर इस स्कूटर की रेंज 60 किलोमीटर है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी का कहना है कि Ampere Reo स्कूटर की बैटरी करीब 6 घंटे में फुल चार्ज हो जात है। वहीं, Ampere Reo Lite स्कूटर की रेंज 65 किलोमीटर है। यह स्कूटर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आता है। स्कूटर में मॉडर्न स्टायलिंग और USB चार्जिंग पोर्ट दी गई है। दोनों ही स्कूटर की बैटरी पर 2 साल की वॉरंटी है। वहीं, मोटर, कंट्रोलर औऱ चार्जर पर एक साल की वॉरंटी है। Ampere Reo की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,799 रुपये है। वहीं, Ampere Reo Lite की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये है।

Okinawa R30, एक्स-शोरूम प्राइस- रु 59,000

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V डिटैचेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर तक चलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस के बारे में जानकारी देता है। स्कूटर में रीजेनरेटिव एनर्जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर के मोटर पर 3 साल की वॉरंटी मिलती है। इस स्कूटर का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 59,000 रुपये है।

Hero Optima E2, ऑन-रोड प्राइस- रु 62,000

Hero Optima E2 एक कन्वेशनल ICE स्कूटर की तरह दिखता है और 48V लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ आता है। इस स्कूटर में 250 W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 65 किलोमीटर चलता है। कंपनी का कहना है कि Hero Optima E2 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर का ऑन-रोड प्राइस 62,000 रुपये है।

Okinawa Lite, एक्स-शोरूम प्राइस- रु 64,000

चलता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। स्कूटर में LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ऑटो-कट फंक्शन के साथ माइक्रो चार्जर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 64,000 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here