जगदलपुर- पुलिस ने दो ऐसे फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है जिनको देश के नामी न्यूज चैनलों के नाम से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि बोधघाट पुलिस ने देश के प्रतिष्ठित चैनलों इण्यिा टीवी एवं आजतक के नाम पर सील एवं बिल बुक छपवाकर वसूली करने वाले दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों फर्जी पत्रकारों नीलांबर सेठिया और घासीराम कश्यप निवासी बकावंड ब्लॉक से पुलिस पूछताछ कर रही है। फर्जी पत्रकारों के द्वारा अवैध वसूली की जानकारी जब चैनलों के संभागीय प्रतिनिधियों को लगी तब थाना कोतवाली व बोधघाट में इसकी लिखित शिकायत कर इसकी जानकारी दी गई, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त नीलांबर सेठिया और घासीराम कश्यप को हिरासत में लिया है, और इनसे लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पकड़े गए दोनों के अलावा अन्य लोगों की संलिप्तता है या नहीं। किस प्रिंटिंग प्रेस में बिल बुक छपवाया गया है और सील जिसने बना कर दिया है उस तक पहुंचने की भी कोशिश की जा रही है। बोधघाट थाना पुलिस पूछताछ कर रही है और बहुत जल्द सभी संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here