भोपाल/जबलपुर- नगर निगम में बरसों से पदस्थ एक उपायुक्त ने अपनी बेटी की शादी में कोरोना गाईडलाइन का मखौल इस तरह उड़ाया कि ये शादी समारोह जबलपुर पर भारी पड़ गया। शादी में करीब ढाई सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जिनमें से करीब 20 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में खुद नगर निगम के ये उपायुक्त और जबलपुर के शहपुरा थाना प्रभारी भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह जबलपुर के एक निजी होटल में 30 जून को आयोजित किया गया था। लेकिन उपायुक्त के रसूख के चलते अब तक उन पर कोई कार्यवाई नहीं की गई थी। शादी में शामिल लोगों के लगातार संक्रमित मिलने से बने दबाव के बाद आखिरकार उपायुक्त पर कार्यवाई की गई है।

जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम के उपायुक्त और शादी समारोह का आयोजन करने वाले गुलजार होटल के मालिक पर एफआईआर दर्ज करवाई है। कलेक्टर भरत यादव ने इसे गंभीर लापरवाही और शासन के आदेशों का उल्लंघन माना है और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। कलेक्टर के मुताबिक अब शासन के नए निर्देशों के मुताबिक किसी भी शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों को एकजुट होने नहीं दिया जाएगा और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here