रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुई कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की कक्षाएं माह भर बाद फिर से शुरू हो जाएंगी इसको लेकर ज्यादातर शिक्षकों व छात्रों ने अपनी सहमति दे दी है पिछले दिनों कॉलेज खोलने व क्लास रूम में पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों और अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों से राय ली थी जिसमें उन्होंने सहमति दे दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार 2 नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, वही 1 से 15 दिसंबर के बीच कॉलेजों में क्लास रूम में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक – 5 के साथ ही राज्य सरकारों को अपनी सुविधा के तहत स्कूल, कॉलेज – विश्वविद्यालय खोलने का अधिकार दे रखा है। जिसके तहत उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले महीने ही शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी विभाग द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय समेत अन्य संस्थानों से जुड़े कॉलेजों में नियमित पढ़ाई शुरू करने को लेकर राय मांगी थी जिसको लेकर छात्रों प्राध्यापकों व अभिभावकों से सहमति मिलने के बाद योजना क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो माह भर बाद यानी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच कॉलेजों में क्लास रूम में पढ़ाई शुरू की जाएगी।
30% पाठ्यक्रम होंगे कम संक्रमण के चलते पढ़ाई ना हो पाने के कारण केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर कॉलेजों में पाठ्यक्रम की 30% कटौती के निर्देश दिए थे, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है।