भाटापारा- यूपी के हाथरस में एक दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना और पीड़ित युवती की मौत से ओबीसी, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक समाज गुस्से में हैं। समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए गैंगरेप की पीड़िता को श्रद्धांजलि व न्याय दिलाने के लिये नगर में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर मोमबत्ती जलाकर वहशी दरिंदों को फांसी देने की मांग की गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगातार रेप की घटनाओं के बढ़ने पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की।

बलात्कारियों के खिलाफ समाज में आक्रोश
वरिष्ठ समाज सेवी रमेश रात्रे ने कहा कि हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़ित लड़की ने मंगलवार तड़के 3 बजे दम तोड़ दिया। 14 सितंबर को दरिंदों ने गैंगरेप के बाद लड़की की जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वह खेत में बेहोश मिली थी। तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सोमवार को ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था।

आरोपियों को फांसी देने की मांग
समाजसेवी नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि उन दरिंदों को फांसी होनी ही चाहिए। उन वहशी दरिंदों ने कितनी दर्दनाक मौत दी है मनीषा को। कटी हुई जीभ, टूटी हुई गर्दन व रीढ़ की हड्डी, शरीर पर जख्मों के निशान, सोचकर ही दिल दहल उठता है। कितने दर्द से पल पल जूझ रही होगी वह गुड़िया? कटी हुई जुबान के कारण चाह कर भी अपना दर्द किसी से भी बयां न कर सकी।
योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
हम शर्मिंदा हैं गुड़िया क्योंकि तुम्हे इतनी दर्दनाक मौत देने वाले वहशी दरिंदे अभी तक जिंदा हैं। सत्ता पर काबिज लोगों से सत्ता संभल नहीं रही। आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। सबसे अधिक दुख तो इस बात का होता है कि पीड़ित परिवार की थाने में रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की जाती है। ऐसे सत्ताधारियों को तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सरकार से अपील है कि उन वहशी दरिंदों को फांसी देकर मनीषा बाल्मिकी को इंसाफ दिलाए।
ये लोग हुए शामिल
भावभीनी श्रद्धांजलि करने वालो में नरेन्द्र वर्मा, रमेश रात्रे, एमडी लहरे, प्रमोद ऋषि, रोशन नारनावरे, बीसी कुर्रे, रामाधार, जयश्री आदि शामिल थे।