दन्तेवाड़ा- मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या । हत्या कर शव हिरोली और डोकापारा के बीच जंगल में फेंका। मृतक अशोक और बंडारा कुंजाम किरंदुल के पटेलपारा के है निवासी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शव के पास नक्सलियो ने पर्चे भी फेंके। इन पर्चो में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को मौत का जिम्मेदार बताया।
