भाटापारा- पहले होलसेल काउंटर की मनमानी। यूरिया के साथ सल्फर लेने की शर्त। शिकायत पहुंची तो शुरू हुई जांच। आगामी आदेश तक ऐसे कारोबारियों के खुदरा कारोबार के लिए जारी लाइसेंस निलंबित कर दिए। अब चिल्हर बाजार की मनमानी। यूरिया चाहिए तो 350 से 390 रुपए देने होंगे प्रति बोरी यूरिया की खरीदी के लिए। इसके साथ मिलेगा जिंक पाउडर का 1 किलो का पैकेट। यह लेना ही होगा। सबसे बड़ी दिक्कत तो जिला मुख्यालय से दूर बसे गांव के किसानों को हो रही है जिन्हें एक बोरी यूरिया के लिए 400 से 450 रुपए देने पड़ रहे हैं।
जांच छापा और उर्वरक के विक्रय के लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद होल सेल काउंटर ने रणनीति बदल दी है। अब यह खुदरा कारोबारियों को इस शर्त पर यूरिया की सप्लाई कर रहा हैं कि प्रति बोरी यूरिया की खरीदी के लिए उन्हें 1 किलो का जिंक का पैकेट लेना होगा। थोक बाजार की इस शर्त में चिल्हर बाजार पूरा साथ दे रहा है क्योंकि एवज में अच्छी-खासी रकम उन तक पहुंच रही है। किसानों की मजबूरी है कि जरूरी नहीं होने पर भी जिंक की कीमत चुकानी पड़ रही है। साथ ही 45 किलो की यूरिया की खरीदी के लिए निर्धारित दर से 120 रुपए अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है।

नया ठिकाना, नई रणनीति
यूरिया की भरपूर सप्लाई के बाद भी जिस तरह कृत्रिम किल्लत बनाई जा रही है वह सोची-समझी रणनीति का एक हिस्सा है। जिला प्रशासन तक जानकारियां सामने आने लगी तब जाकर विभाग ने सक्रियता दिखाई। खानापूर्ति की तर्ज पर की गई कार्रवाई के बाद थोक कारोबारियों के चिल्हर विक्रय के लिए जारी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए तब इस बाजार ने नई रणनीति व नए ठिकाने की खोज की। इसमें उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों की उर्वरक दुकानों का भरपूर साथ मिला जिनके पास खुदरा विक्रय का लाइसेंस है। इन्हें रणनीति समझाई गई। लाभ गिनाए। अब यह बाजार इन की मदद से 266 रुपए 50 पैसे वाली यूरिया की बोरी 390 से 400 रुपए में बेच रहा है। सफलता भी मिल रही है क्योंकि विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।

लेना होगा ज़िक
जिंक सल्फेट की कई किस्मों के बीच 90 रुपए प्रति किलो की सबसे कम कीमत वाली पैकेट बाजार में उपलब्ध है। इसकी मदद से खुदरा बाजार यूरिया की प्रति बोरी के साथ इसका लेना अनिवार्य कर चुका है। सूक्ष्म तत्व के रूप में काम करने वाले जिंक सल्फेट कि बेवजह खरीदी किए जाने की वजह से किसान परेशान हैं। फिलहाल पौधों की स्थिति को देखते हुए इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि किसान पहले से ही जिंक वाले उर्वरकों का छिड़काव कर चुके हैं जो पोटाश और सुपर फास्फेट में पहले से ही मिले हुए होते हैं।

इसलिए इस दर पर खरीदी
जिस तरह यूरिया की खरीदी के लिए शर्तें रखी जा रही है उसके बाद मजबूर किसान इसलिए इस शर्त को मान कर खरीदी कर रहा है क्योंकि यह काल अंतिम छिड़काव का है। इस दौरान जल्द तैयार होने वाली फसलों को यूरिया की जरूरत पड़ती रही है। इसलिए किसान बेवजह बढ़ाई गई कीमत और शर्तें मान कर यूरिया की खरीदी कर रहे हैं। जबकि देर से तैयार होने वाली किस्मों में ऐसी जरूरत की तैयारी करनी है।